Trending
Thursday, 2025 February 13
Pawan Khera Statement - पवन खेरा स्टेटमेंट | गिरफ्तारी हुयी
Update / 2023/02/24

Pawan Khera Statement - पवन खेरा स्टेटमेंट | गिरफ्तारी हुयी

पवन खेडा ने किया नरेंद्र मोदी के पिता के नाम का अपमान उन्होनें कहा "गौतम दस" हो या "दामोदर दास" क्या फर्क पड़ता है. इसपर जबरदस्त विवाद हुआ है असम में केस दर्ज हुआ और असम पुलिस के आग्रह पर दिल्ली पुलिस ने प्लेन से उतार कर गिरफ्तार कर लिया है. राजनीती का स्तर इस तरह है गिर रहा है बीजेपी और कांग्रेस फिरसे आमने - सामने आ गए. बीजेपी के कार्यकर्ता सडको पर उतर गए है और प्रदर्शन कर रहे है खुद गृहमंत्री अमित शाह जी ने भी कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है.

पूरी बात यह है की पवन खेड़ा एक प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे जिसमे वो अदानी के खिलाफ बोल रहे थे लेकिन बोलते बोलते वो नरेंद्र मोदी का अपमान कर बैठे.

Pawan Khera Statement : "अगर अटल बिहारी वाजपायी जेपिसी बना सकते है तो नरेंद्र "गौतम दास" मोदी को क्या दिक्कत है? फिर वो रुके और आसपास के लोगो से पूछा की प्रधानमंत्री का मिडिलनाम सही तो लिया है ना? जिसपर कांग्रेस के नेता ने कहा क्या यह गौतम दास है या दामोदर दास है? जिसपर पवन हँसते है और कहते है नाम भले ही दामोदर दास हो लेकिन काम उनके गौतम दास के समान है"

हालाँकि बाद में एक ट्वीट कर उन्होंने कहा की वास्तव में वो प्रधानमंत्री जी के नाम को लेकर भ्रमित थे.

उनकी गिरफ्तारी के बाद उन्हें सुप्रीम कोर्ट से उन्हें जमानत मिल गयी है. 


Tranding


VipulJani

contact@vipuljani.com

© 2024 Vipul Jani. All Rights Reserved.