Trending
Wednesday, 2025 February 12
RSCIT परीक्षा कैसे पास करे? RSCIT का पेपर कैसा आता है?
Education / 2023/02/10

RSCIT परीक्षा कैसे पास करे? RSCIT का पेपर कैसा आता है?

RSCIT Exam में Total 35 Questions पूछे जाते हैं। और RSCIT Exam का समय 10 बजे से 11 बजे तक 1 घंटा होता हैं, और यह Exam Sunday को होता हैं। RSCIT Exam में पूछे जाने वाले सभी प्रश्न द्विभषिक (हिंदी और इंग्लिश) अर्थात दो भाषों में दिए होते हैं। परीक्षा में आपको ओरिजिनल आधार कार्ड या अन्य कोई पहचान पत्र साथ ले जाना अनिवार्य है। हमारा सुझाव है की आप परीक्षा में राइटिंग पैड साथ रखे जिससें वह टेबल या बेंच ख़राब होने पर भी आपको परेशानी ना हो।

RSCIT की परीक्षा में आपको 35 प्रश्न का पेपर हल करना होता है प्रत्येक प्रश्न के आपको 2 अंक मिलते है यह पेपर 70 अंको का होता है जिसमे से आपको पास होने के लिए 28 अंक की आवश्यकता होती है अर्थात सिर्फ 14 प्रश्नों के सही उत्तर देकर आप RSCIT में आसानी से पास हो सकते है।

RSCIT परीक्षा कैसे पास करे?
  • RSCIT परीक्षा एक आसान परीक्षा होती है जिसमे आप RKCL द्वारा दी गयी पुस्तक द्वारा पढाई कर सरलता से पास हो सकते है । इस पुस्तक से बाहर का कोई प्रश्न नहीं आता।

RSCIT का पेपर कैसा आता है?
  • RSCIT की परीक्षा ऑफलाइन होती है जिसमे आपको OMR शीट भरनी पड़ती है । परीक्षा में आप ब्लू या ब्लैक पेन से OMR शीट भर सकते है।

RSCIT परीक्षा का समय क्या है?
  • RSCIT परीक्षा के लिए आपको 1 घंटे का समय मिलता है परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होकर 11 बजे तक चलेगी। परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर 8:30 से 9:30 तक पहुचने के निर्देश है। 9:30 के बाद किसी भी दशा में परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसलिए समय का ध्यान रखे ।

RSCIT में पास होने के लिए कितने नंबर चाहियें?
  • RSCIT में पास होने के लिए 100 में से 40 अंक चाहियें जिसमे से 30 अंक आपके शिक्षण संस्थान से किये गए इंटरनल असेसमेंट के आधार पर मिलेंगे । 30 में से 12 अंक न्यूनतम होने चाहियें और मुख्य परीक्षा 70 अंको की होगी जिसमे 70 में से आपको 28 अंक लाने होंगे। अर्थात आप सिर्फ 14 प्रश्नों के सही जवाब देकर भी पास हो सकते है।

RSCIT एग्जाम कहा होगी?
  • RSCIT की परीक्षा आपके शिक्षण संस्थान द्वारा चुने गए 3 परीक्षा केन्द्रों में से एक जगह होगी लेकिन परीक्षा केंद्र के चयन का अंतिम निर्णय RKCL द्वारा ही लिया जायेगा ।

RSCIT एग्जाम कितने Marks का होता है? 
  • RSCIT मुख्य परीक्षा 70 अंको की होती है।

RSCIT में नेगेटिव मार्किंग होती है क्या?
  • RSCIT में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती।

RSCIT का रिजल्ट कब आता है?
  • RSCIT परीक्षा का result परीक्षा के लगभग 1 माह के भीतर आता है फाइनल सर्टिफिकेट आने में 2 माह या उस से अधिक का समय लग सकता है।

RSCIT Admit card (प्रवेश पत्र) कैसे डाउनलोड करे?
  • RSCIT परीक्षा में बिना प्रवेश पत्र के प्रवेश नहीं दिया जायेगा, प्रवेश पत्र आपको आपके शिक्षण संस्थान से ही मिलेगा।

RSCIT परीक्षा में फेल होने पर क्या होगा?
  • RSCIT परीक्षा में फेल होने पर आप पुनः परीक्षा फीस भर कर परीक्षा दे सकते है।


Tranding


VipulJani

contact@vipuljani.com

© 2024 Vipul Jani. All Rights Reserved.